मेयर प्रत्याशी बैन प्रिया के पैदल यात्रा में उमड़ी जनता की सैलाब

मेयर प्रत्याशी बैन प्रिया के पैदल यात्रा में उमड़ी जनता की सैलाब

सहरसा -  सहरसा नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है और इसी कड़ी में मेयर प्रत्याशी बैन प्रिया के समर्थन में मंगलवार को अपार जनसैलाब उमड़ा। मेयर प्रत्याशी बैन प्रिया अपने चुनावी प्रचार के लिए पैदल यात्रा पर निकली और नगर निगम क्षेत्र में कारवां बनता गया और कारवां जनसैलाब के रूप में बदल गया। हालांकि मेयर पद के लिए दो दर्जन से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में है लेकिन बैन प्रिया को नगर निगम में अपार समर्थन की बात सामने आ रही है। हालांकि आज शाम चुनावी प्रचार का शोर थम जायेगा  और 09 जून को सुबह 07 बजे से मतदान शुरू होगा और 11 जून को चुनाव का परिणाम आयेगा तब पता चल पायेगा की नगर निगम की जनता किस को अपना मेयर पद सौंपती है।

बैन प्रिया के जनसैलाब में शामिल विजय वसंत , पंकज ठाकुर , रमन ठाकुर , पंकज पाठक , रोहित झा आदि ने बताया कि यह जनता का विस्वास है। श्रधेय संजीव झा एक ऐसे कोशी के जननेता हुए जिनको की जनता जाति पार्टी से उठकर प्यार किया। आज उनकी पत्नी मेयर प्रत्याशी बैन प्रिया को भी सभी वर्गों के जनता का अपार प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। उनलोगों ने बताया कि नगर निगम की महान जनता अपने महान समर्थन से बैन प्रिया को मेयर बनायेगी। वैसे परिणाम के बाद ही कुछ पता चल पायेगा को जनता किनको अपना समर्थन दे रही है।

राजीब झा - सहरसा

किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन हेतु संपर्क करें www.koshizone.com व्हाट्सएप 9525004966

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns