बीपीएससी ऑडिटर की परीक्षा में सहरसा की रितु ने मारी बाजी
बीपीएससी ऑडिटर की परीक्षा में सहरसा की रितु ने मारी बाजी रितु कुमारी 373 ऑडिटर पदों के लिए बीपीएससी ने पहली बार आयोजित किया था परीक्षा सहरसा - बेटी अब बेटा से किसी क्षेत्र में पीछे नही रही और एक बार फिर जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत पटोरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी माँ पुष्पा देवी पिता विनय कुमार झा की बेटी रितु कुमारी ने बीपीएससी ऑडिटर पंचायतीराज विभाग की परीक्षा में परचम लहरा कर यह साबित कर दिखाया है। रितु कुमारी ने बीपीएससी ऑडिटर पंचायतीराज विभाग की परीक्षा में 305 वां रेंक लाकर कर अपने परिवार , गाँव सहित जिले का नाम रोशन किया है। रितु के बाबा सेवानिवृत्त शिक्षक शिव नारायण झा दादी मनोरमा देवी एवं गृहिणी माता पुष्पा देवी पिता विनय कुमार झा सहित परिवार में हर्ष का माहौल है एवं सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस खुशी को जाहिर कर रहे हैं। मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर करती हुई रितु की माँ पुष्पा झा पापा विनय कुमार झा शुरुआती दौर से मेधावी थी रितु रितु के बाबा शिवनारायण झा ने बताया कि रितु शुरू से ही लगनशील और मेहनती थी। उन्होंने बताया कि 10 वीं परीक्षा एवं 12 वीं परीक्षा रित...