Posts

Showing posts from September, 2023

खुशखबरी यहां की राजा के परिवार कम कीमतों में देगी जमीन

Image
  खुशखबरी यहां की राजा के परिवार कम कीमतों में देगी जमीन जनसंख्या बढ़ रही है जमीन नही पंचगछिया ड्यौढ़ी सबको देगी सम्मान -  गौरव सिंह सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत पंचगछिया ड्यौढ़ी के युवा समाजसेवी गौरव सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि  हमेशा से ड्यौढ़ी परिवार सबका सम्मान करती रही है और करती रहेगी। उन्होंने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि मठिहानि , बेला बगरोली के मैदान , सहित अन्य वैसे जगह जहां पर भूमिहीन और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति है उन सबों को कम दामों पर घर बनाने के लिए जमीन मुहैया करावायेगी। हालांकि गौरव सिंह ने ये भी बताया कि कुछ ड्यौढ़ी परिवार के अन्य सदस्य अपने जमीन के हिस्से को कैसे उपयोग करेगें ये हम नही जानते लेकिन कुछ हिस्सेदार जैसे ज्योत्स्ना देवी , धर्मेंद्र नारयण सिंह , नयन जी , प्रांजल जी , बबलू बाबु , गौरव जी आदि अपने हिस्से के जमीन को कम कीमतों में बेच कर गरीबों एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के घरों को बसाने का काम करेगी। दिन व दिन जनसंख्या बढ़ रही है जमीन नही सबको घर हो जिसके परिवार को मेरे बाप दादा ने बसाया उनके बच्चे भी यहीं बस जाए ये ह...

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

Image
 बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा सहरसा - जिले के बिहरा थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने कुख्यात अपराधी राकेश साह उर्फ राका को पिस्टल के साथ रविवार को ग्रिफ्तार कर लिया।  जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत व सीमावर्ती जिलों में लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी राकेश कुमार उर्फ राका को थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने ग्रिफ्तार कर लिया। बिहरा थाना अध्यक्ष के रूप में जब से रोशन कुमार ने योगदान लिया है तब से अनवरत थाना क्षेत्र अंतर्गत उपद्रवी , अपराधी , नशा कारोबारियों पर पूर्ण दबिश बनाया है जिस कारण ऐसे अपराधियों की ग्रिफ्तारी हो रही है। तुलसियाही निवासी राकेश कुमार उर्फ राका पिता अशोक साह के ऊपर बिहरा थाना में आधे दर्जन से अधिक कांड दर्ज हैं। हालांकि कुछ कांडों का विवरणी जो फिलहाल उपलब्ध हो सका हैं उसमें राका के ऊपर बिहरा थाना कांड संख्या 128/2021 , 190/2021 , 177/2018 , 28/2018 , 132/2021 , 140/2021 आदि कांड शामिल है।  बरामद पिस्टल एवं कारतूस रोशन कुमार - थानाध्यक्ष बिहरा राकेश कुमार उर्फ राका को पिस्टल , कारतूस एवं एक अपाचे गाड़ी के साथ गुप्त सूचना...