बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा
बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा
सहरसा - जिले के बिहरा थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने कुख्यात अपराधी राकेश साह उर्फ राका को पिस्टल के साथ रविवार को ग्रिफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत व सीमावर्ती जिलों में लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी राकेश कुमार उर्फ राका को थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने ग्रिफ्तार कर लिया। बिहरा थाना अध्यक्ष के रूप में जब से रोशन कुमार ने योगदान लिया है तब से अनवरत थाना क्षेत्र अंतर्गत उपद्रवी , अपराधी , नशा कारोबारियों पर पूर्ण दबिश बनाया है जिस कारण ऐसे अपराधियों की ग्रिफ्तारी हो रही है। तुलसियाही निवासी राकेश कुमार उर्फ राका पिता अशोक साह के ऊपर बिहरा थाना में आधे दर्जन से अधिक कांड दर्ज हैं। हालांकि कुछ कांडों का विवरणी जो फिलहाल उपलब्ध हो सका हैं उसमें राका के ऊपर बिहरा थाना कांड संख्या 128/2021 , 190/2021 , 177/2018 , 28/2018 , 132/2021 , 140/2021 आदि कांड शामिल है।
बरामद पिस्टल एवं कारतूस
रोशन कुमार - थानाध्यक्ष बिहरा
राकेश कुमार उर्फ राका को पिस्टल , कारतूस एवं एक अपाचे गाड़ी के साथ गुप्त सूचना के आधार पर ग्रिफ्तार किया गया है। राकेश कुमार उर्फ राका के ऊपर आधे दर्जन से अधिक कांड दर्ज की विवरणी प्राप्त हुई है। अन्य मामले को भी खंगाला जा रहा है जबकि अन्य थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए राकेश कुमार उर्फ राका के ऊपर प्राथमिकी की भी विवरणी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो भी उपद्रवी , अपराधी एवं नशा कारोबारी है उनको किसी भी हालत में बख्शा नही जायेगा।
राजीब झा - सहरसा
किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन हेतु संपर्क करें www.koshizone.com व्हाट्सएप - 9525004966
Comments
Post a Comment