खुशखबरी यहां की राजा के परिवार कम कीमतों में देगी जमीन
खुशखबरी यहां की राजा के परिवार कम कीमतों में देगी जमीन
जनसंख्या बढ़ रही है जमीन नही पंचगछिया ड्यौढ़ी सबको देगी सम्मान - गौरव सिंह
सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत पंचगछिया ड्यौढ़ी के युवा समाजसेवी गौरव सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हमेशा से ड्यौढ़ी परिवार सबका सम्मान करती रही है और करती रहेगी। उन्होंने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि मठिहानि , बेला बगरोली के मैदान , सहित अन्य वैसे जगह जहां पर भूमिहीन और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति है उन सबों को कम दामों पर घर बनाने के लिए जमीन मुहैया करावायेगी। हालांकि गौरव सिंह ने ये भी बताया कि कुछ ड्यौढ़ी परिवार के अन्य सदस्य अपने जमीन के हिस्से को कैसे उपयोग करेगें ये हम नही जानते लेकिन कुछ हिस्सेदार जैसे ज्योत्स्ना देवी , धर्मेंद्र नारयण सिंह , नयन जी , प्रांजल जी , बबलू बाबु , गौरव जी आदि अपने हिस्से के जमीन को कम कीमतों में बेच कर गरीबों एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के घरों को बसाने का काम करेगी। दिन व दिन जनसंख्या बढ़ रही है जमीन नही सबको घर हो जिसके परिवार को मेरे बाप दादा ने बसाया उनके बच्चे भी यहीं बस जाए ये हमलोगों का सपना है। जानकारी के अनुसार पंचगछिया ड्यौढ़ी का पुश्तेनी जमीन आज भी राजस्थान , बिहार के नवीनगर औरंगाबाद , मधेपुरा सहित कई राज्य और जिलों में फैला हुआ है। गौरव सिंह ने बताया कि हमारे पूर्वज हमेशा गरीबों , शोषित , कमजोर लोगों के घरों को बसाने का काम किया है और हमलोग भी जहां तक संभव होगा वैसे पिछड़े परिवार को कम और सस्ते दरों पर अपने हिस्से की जमीन बेच कर बसाने का काम करेगें। ड्यौढ़ी के इस फैसले पर सिंटू कुमार , राजेश कुमार , अर्जुन पासवान , गोपाल तांती , सुरेश तांती आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि आज भी राजाओं महाराजों के परिवार के वंशज गरीबों का उतना ही ख्याल रख रहें है जैसे की पहले पूर्वज रख रहे थे।
राजीब झा - सहरसा
किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन हेतु संपर्क करें www.koshizone.com व्हाट्सएप - 9525004966
Comments
Post a Comment