आसान किस्तों में ग्राहकों को यहाँ मिल रही है गाड़ी - सुजीत झा
आसान किस्तों में ग्राहकों को यहाँ मिल रही है गाड़ी - सुजीत झा
शंकर मोटर में टाटा न्यू नेक्सोंन हुआ लॉन्च
सहरसा - शहर के तिवारी टोला स्थित शंकर मोटर में सोमवार को टाटा की नयी गाड़ी टाटा न्यू नेक्सोंन एसबीआई शाखा प्रबंधक अनुमिता कुमारी एवं चोला फाइनेंस के एरिया मैनेजर सुजीत झा के नेतृत्व में हुआ। चोला फाइनेंस के एरिया मैनेजर सुजीत झा ने बताया कि आज टाटा बाजार में परिवारिक लोगों को चढ़ने के लिए एक से बढ़कर एक गाड़ी उतार रही है। उन्होंने बताया कि बहुत कम राशि में बेहतर फाइनेंस के माध्यम से लोग अपना शोक पूरा कर सकते हैं और पारिवारिक गाड़ी घर ले जा सकते हैं।
वहीं शाखा प्रबंधक अनुमिता कुमारी ने बताई की एसबीआई के ग्राहक भी बैंक के माध्यम से वाहनों की खरीदारी आसान किस्तों में कर सकते हैं। वहीं चोला के एरिया मैनेजर सुजीत झा ने यह भी बताया कि कोसी सीमांचल के आम आवम , मध्यम वर्गीय परिवार के लोग चोला मंगलम के माध्यम से आसान किस्तों में वाहन ले सकते हैं। गाड़ी लॉन्च के अवसर पर शंकर मोटर के अमित मिश्रा , कुंदन , प्रदीप , चंद्र प्रकाश , चोला फाइनेंस के नंदकिशोर एवं महिंद्रा फाइनेंस के त्रिपुरारी कश्यप आदि लोग मौजूद थे।
राजीब झा - सहरसा
किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन हेतु संपर्क करें www.koshizone.com व्हाट्सएप - 9525004966
Comments
Post a Comment