पुरबिया एक्सप्रेस का अब यहाँ होगा ठहराव
पुरबिया एक्सप्रेस का अब यहाँ होगा ठहराव
सहरसा - रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर सूचित किया है कि पुरबिया एक्सप्रेस का मोहउद्दीन नगर में भी ठहराव होगा। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी 2024 से गाड़ी संख्या 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस 15.18 बजे मोहीउद्दीन नगर स्टेशन पहुंचेगी और 15.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह 16 फरवरी 2024 से गाड़ी संख्या 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस 14.24 बजे मोहीउद्दीन नगर स्टेशन पहुंचेगी और 14.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
राजीब झा - सहरसा
किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन के लिए संपर्क करें www.koshizone.com व्हाट्सएप - 9525004966
Comments
Post a Comment