Posts

Showing posts from September, 2024

Sex health should also be taught in India - Supreme Court

Image
Sex health should also be taught in India - Supreme Court Koshi Zone, Saharsa . The Supreme Court of India (Supreme Court) issued a directive regarding sex health on Tuesday, September 24. Regarding sex health, the Supreme Court said that it is wrong to consider sex education as a western concept. It does not increase immorality among the youth, its education is very important in India. The Supreme Court said that people in India believe that sex education is against Indian values. For this reason, sex education has been banned in many states. Due to the ban on sex education, the youth are not able to get correct and accurate information. Due to not getting the right information, the youth resort to the Internet where they get a lot of misleading information. The Supreme Court said that a research has shown that it is important to give correct sex education. A study conducted on more than 900 teenagers in Maharashtra found that students who did not have the right information about repr...

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

Image
RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान परिवहन कार्यलय में हो रहा है RC और DL में मोबाइल नंबर अपडेट कोशी जोन, सहरसा । अगर आप वाहन चालक है तो तुरंत अपने नजदीकी परिवहन कार्यलय पहुँच कर अपने RC और DL में मोबाइल नंबर को अपडेट करवा लें अन्यथा आपको आने वाले समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअशल बिहार सरकार परिवहन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि निबंधन प्रमाण पत्रों एवं चालक अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्रों में मोबाइल नंबर अपडेट निर्धारित SoP के अनुरूप में जिसका छुटा है तुरंत जोड़ा जाए। विभाग के अनुसार RC और DL में मोबाइल नंबर कई लोगों का नही जुटा है अथवा कई लोगों का छूट गया है तो वैसे लोगों का परिवहन कार्यलय में तुरंत जोड़ा जायेगा। हालांकि जितने परिवहन चालक है और जिन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस ले लिया है वो अगर समयानुसार अपना आरसी और डीएल में मोबाइल नंबर अपडेट करवा लेगें तो आने वाले समय में होने वाली परेशानियों से बच  सकेगें। जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि डीएल और आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट हो रहा है जिसका छुटा है अथवा कोई मिसिंग है कार्यलय ...

हिमाचल प्रदेश में सहरसा के शाश्वत ने बेस्ट बल्लेबाजी में लहराया परचम

Image
हिमाचल प्रदेश में सहरसा के शाश्वत ने बेस्ट बल्लेबाजी में लहराया परचम राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाज से सम्मानित हुए शाश्वत उर्फ सचिन कोशी जोन, सहरसा। सहरसा के लाल ने हिमाचल प्रदेश में अपने बल्लेबाजी का डंका बजा कर बिहार सहित सहरसा का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 जो जवाहर नवोदय विद्यालय ऊना हिमाचल प्रदेश चंडीगढ़ संभाग में आयोजित हुआ।उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता में सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहरा पंचायत के लौकही निवासी सिंधु कुमारी (प्रमुख) पति संजय कुमार के पुत्र शाश्वत उर्फ सचिन ने अंडर 14 श्रेणी में बेस्ट बल्लेबाज का अवार्ड प्राप्त कर बिहार सहित अपने जिले का नाम ऊंचा किया है। जबकि शाश्वत उर्फ सचिन को अंडर 14 में पटना संभाग का चैंपियन भी रहा। शाश्वत उर्फ सचिन के पापा संजय नवोदय विद्यालय बरियाही में हैं जबकि उनके माता सिंधु कुमारी वर्तमान में जिले के सत्तरकटैया प्रखंड की प्रखंड प्रमुख पद पर काबिज है। सचिन के सफलता पर जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सुभकामनाएँ दी है। राजीब झा, पत्रक...

Shashwat of Saharsa waved the flag in best batting in Himachal Pradesh

Image
Shashwat of Saharsa waved the flag in best batting in Himachal Pradesh Shashwat honored with best batsman in national level cricket Koshi Zone, Saharsa. The son of Saharsa has made the name of Saharsa including Bihar famous by making his batting famous in Himachal Pradesh. National level cricket competition 2024 which was organized at Jawahar Navodaya Vidyalaya Una Himachal Pradesh Chandigarh division. In the said cricket competition, Shashwat alias Sachin, son of Sindhu Kumari (Pramukh) husband Sanjay Kumar, resident of Laukahi of Bihara Panchayat under Bihara police station area of ​​​​Saharsa district, has raised the name of his district including Bihar by winning the award of best batsman in the under 14 category. While Shashwat alias Sachin was also the champion of Patna division in Under 14. Shashwat alias Sachin's father Sanjay is in Navodaya Vidyalaya Bariahi while his mother Sindhu Kumari is currently holding the post of Block Pramukh of Sattarkataiya block of the distric...

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns

Image
Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns. Koshi Zone, Saharsa. IPS Shivdeep Wamanrao Lande, popular among the names of Bihar IPS, has released a post through his social media saying -  My dear Bihar, After serving in a government post for the last 18 years, today I have resigned from this post. In all these years, I have considered Bihar above myself and my family. If I have committed any mistake during my tenure as a government servant, then I apologize for that. Today I have resigned from the Indian Police Service (IPS), but I will stay in Bihar and Bihar will remain my karmabhoomi in future too. Jai Hind. Rajeev Jha, Journalist Saharsa. Contact for any kind of news or advertisement. www.koshizone.com WhatsApp- 9525004966

Criminals arrested while planning a crime

Image
Criminals arrested while planning a crime Cyber ​​DSP Ajeet kumar gave information in a press conference Koshi Zone, Saharsa Police's prompt action and promptness of Banma Ithari police station arrested 05 accused with illegal firearms and cartridges before they could commit a crime. On Wednesday, Cyber ​​DSP Ajit Kumar gave information in a press conference and said that the night patrol officer of Banma Ithari police station received secret information that 05 youths riding motorcycles have gathered at Priyanagar bridge under the police station area with weapons and cartridges with the intention of committing a major criminal incident. Taking immediate action on the said information, as soon as the night patrol team of Banma Ithari police station reached near Priyanagar bridge, 05 youths tried to escape by turning their motorcycles on seeing the police vehicle, the 05 youths who were running away were caught by the police team. 01 country-made pistol, 01 pistol, 13 live cartridge...

There is absolutely no error in reading in smart prepaid meter - Amit kumar

Image
There is absolutely no error in reading in smart prepaid meter - Amit kumar Koshi Zone - In the light of the decision of the state government, the work of installation of smart prepaid meters in urban and rural areas of Electricity Supply Division Saharsa is being done in mission mode and this is an ambitious scheme of the Honorable Chief Minister. Executive Engineer Saharsa Amit Kumar told that smart prepaid meter is more convenient and useful than the old meter. It is no longer necessary to visit the electricity office to deposit electricity bill. Consumers can easily recharge the smart prepaid meter through their mobile phone while sitting at home. Not only this, in the smart prepaid meter, you can also see the electricity consumption on a daily basis and according to this you can plan to control electricity consumption. There are many misconceptions in the minds of common consumers regarding smart prepaid meter, but officials often warn that you should not fall prey to any kind of ...

स्मार्ट प्रीपेड मीटर में रीडिंग की गड़बड़ी बिल्कुल नहीं है - अमित

Image
स्मार्ट प्रीपेड मीटर में रीडिंग की गड़बड़ी बिल्कुल नहीं है - अमित कोशी जोन - राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में विद्युत आपूर्ति  प्रमंडल सहरसा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अधिष्ठापन का कार्य मिशन मोड में कराया जा रहा है तथा यह माननीय मुख्यमंत्री जी की एक महत्वाकांक्षी योजना है। कार्यपालक अभियंता सहरसा अमित कुमार  के द्वारा बताया गया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर पुराने मीटर की तुलना में अधिक सुविधाजनक और उपयोगी है। बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली ऑफिस का चक्कर लगाना अब जरूरी नहीं है। उपभोक्ता घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन के जरिए आसानी से स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिचार्ज कर सकते हैं। इतना ही नहीं स्मार्ट प्रीपेड मीटर में आप प्रतिदिन के हिसाब से बिजली खपत को भी देख सकते हैं और इसके अनुसार आप बिजली खपत को नियंत्रित करने की योजना बना सकते हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर आम उपभोक्ताओं के मन में कई तरह की भ्रांतियां भी रहती है, लेकिन अधिकारियों के द्वारा प्रायः आगाह किया जाता है की आप किसी भी तरह से भ्रान्ति का शिकार न हों। बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मी...

Camp organized for electricity bill correction

Image
Camp organized for electricity bill correction Koshi Zone, Saharsa. A camp was organized for quick disposal of complaints received related to electricity bill correction and smart prepaid meter in all branches under Electricity Supply Division, Saharsa. Consumers reached the organized camp mainly to get electricity bills corrected related to wrong reading, lump sum reading, wrong average, bad meter and other reasons. Executive Electrical Engineer, Saharsa Amit Kumar told that electricity bills of some consumers were corrected on the spot, application forms of those whose bills were not possible to correct on the spot were taken and correction will be done within seven working days. In the said camp, consumers were told while shedding light on the smart prepaid meter that there should not be any confusion regarding smart prepaid meter, smart meter and normal meter both are same. A total of 87 applications were received under Electricity Supply Sub-Division Saharsa Rural and Solar Market...

विद्युत विपत्र सुधार हेतु शिविर कैम्प का किया गया आयोजन

Image
विद्युत विपत्र सुधार हेतु शिविर कैम्प का किया गया आयोजन कोशी जोन, सहरसा। विद्युत आपूर्ति  प्रमंडल, सहरसा के अंतर्गत सभी प्रशाखा में विद्युत विपत्र सुधार एवं स्मार्ट प्रीपेड मीटर से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर मे मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से संबंधित विद्युत विपत्र सुधार कराने हेतु उपभोक्ता पहुंचे। कार्यपालक विद्युत अभियंता, सहरसा अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया, जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे उनका आवेदन पत्र ले लिया गया तथा सात कार्य दिवस में सुधार कर दिया जाएगा। उक्त शिविर में उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के सन्दर्भ मे प्रकाश डालते हुए बताया गया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर किसी भी भ्रान्ति का शिकार न हो स्मार्ट मीटर एवं नॉर्मल मीटर दोनों एक जैसा है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सहरसा ग्रामीण एव सौर बाजार अंतर्गत कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे कैंप स्थल पर ही 35 आवेदनों का निष्पादन कर दी गयी है। कार्यप...

SP Himanshu congratulated the police officers

Image
SP Himanshu congratulated the police officers Koshi Zone, Saharsa. The Superintendent of Police congratulated all the SI officers of the 1994 batch in the police office on the occasion of completion of 30 years of service and wished them a bright future. Rajeev Jha, journalist, Saharsa , whatsapp -  9525004966

DM honored five teachers on the occasion of Teachers' Day

Image
DM honored five teachers on the occasion of Teachers' Day Koshi Zone, Saharsa . On the occasion of Teachers' Day, five teachers were honored by District Magistrate Vaibhav Chaudhary during a grand program organized at the local district school. Among the teachers honored by the DM, Arun Kumar Raman, Upgraded High School, Mahkhar, Simri Bakhtiyarpur. Mr. Kapildev Prasad Yadav Plus Two High School District School, Saharsa. Sunil Rajak, Upgraded Middle School, Sakrauli, Simri Bakhtiyarpur. Anand Kumar Jha, High Secondary School, Sahashaul, Sonvarsha and Mrs. Dr. Ruby Kumari, Project Kanya High School, Mahisi. District Magistrate Vaibhav Chaudhary congratulated the teachers who were awarded on the occasion of Teachers' Day and said that other teachers should also be inspired by this and be ready to contribute to excellent educational management. He said that the teacher has the most important role in building a better educated society. Therefore, it is the moral duty of the tea...

शिक्षक दिवस के अवसर पर डीएम ने पांच शिक्षक को किया सम्मानित

Image
शिक्षक दिवस के अवसर पर डीएम ने पांच शिक्षक को किया सम्मानित कोशी जोन, सहरसा । शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय जिला स्कूल में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा पांच शिक्षको को सम्मानित किया गया। डीएम द्वारा सम्मानित होने वाले शिक्षक में, अरूण कुमार रमन,उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, महखर,सिमरी बख्तियारपुर। श्री कपिलदेव प्रसाद यादव प्लस टू उच्च विद्यालय जिला स्कूल,सहरसा। सुनील रजक,उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सकरौली,सिमरी बख्तियारपुर। आनंद कुमार झा,उच्च माध्यमिक विद्यालय,सहशौल,सोनवर्षा एवं श्रीमती डा० रूबी कुमारी,प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय,महिषी को जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों को बधाई दी एवं कहा की अन्य शिक्षको को भी इससे प्रेरित होकर उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रबंधन में योगदान हेतु तत्पर होना चाहिए।उन्होंने कहा की बेहतर शिक्षित समाज निर्माण में शिक्षक की सबसे अहम भूमिका होती है। अत: विद्यार्थियों हेतु उत्कृष्ट शिक्षा प्रबंधन सुनिश्चित करना शिक्षको का नैतिक कर्तव्य है,जिसके सम्यक निर्वहन हेतु उन्हें अवश्य ही तत्पर होना चा...

DCO gave information about the schemes of the government in the meeting of DM

Image
DCO gave information about the schemes of the government in the meeting of DM Koshi Zone, Saharsa. Training of the personnel in charge of a total of 42 panchayats selected for the Rabi season 2022-23 under the Bihar State Crop Assistance Scheme was organized in the Vikas Bhawan auditorium of Saharsa. It is known that the verification work has been completed in these panchayats. Due to many flaws coming to light during the verification, it is being re-verified by the Cooperative Department. In the training program organized by the Cooperative Department, the personnel in charge for the verification of 42 panchayats such as Agriculture Coordinator, Revenue Employee, Panchayat Secretary, Block Technical Manager, Assistant Technical Manager were made aware of the entire process of verification. Addressing the trainees, District Magistrate Vaibhav Chaudhary directed to complete the verification work with complete transparency. Additional Collector Shri Jyoti Kumar also directed all the Blo...

डीसीओ ने डीएम के बैठक में सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

Image
डीसीओ ने डीएम के बैठक में सरकार की योजनाओं की दी जानकारी कोशी जोन, सहरसा। सहरसा के विकास भवन सभागार में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत रबी मौसम 2022-23 के लिए चयनित कुल 42 पंचायत के प्रभारित कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। विदित हो कि इन पंचायतों में सत्यापन कार्य संपन्न हो चुका है। सत्यापन के दौरान कई खामियों प्रकाश में आने के कारण सहकारिता विभाग द्वारा इसे पुनः सत्यापन कराया जा रहा है। सहकारिता विभाग के द्वारा अयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 42 पंचायतों के सत्यापन हेतु प्रभारित कर्मी यथा कृषि समन्वयक, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक को सत्यापन की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी ने पूरी पारदर्शिता के साथ सत्यापन कार्य संपन्न करने का निदेश दिया। अपर समाहर्त्ता श्री ज्योति कुमार ने भी विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में सत्यापन की पूरी प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं सभी प्रखंड़ों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को दिया। ज...

मुख्य सचिव ने डीएम एसपी के साथ की समीक्षा बैठक

Image
  मुख्य सचिव ने डीएम एसपी के साथ की समीक्षा बैठक कोशी जोन, सहरसा । मुख्य सचिव,बिहार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलावार विधि व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।समीक्षात्मक बैठक के दौरान निरोधात्मक कारवाई, कुर्की जब्ती की अद्यतन स्थिति, अभियोजन, प्रभावी गश्ती की व्यवस्था, वारंट एवं गिरफ्तारी की स्थिति आदि बिंदुओं के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। राजीब झा, पत्रकार सहरसा

Students burnt the effigy of DEO as the condition of the fasting person deteriorated

Image
Students burnt the effigy of DEO as the condition of the fasting person deteriorated Koshi Zone, Saharsa. Former Sonvarsha candidate Pranjal Ranjan alias Dilkhush Paswan has been on indefinite hunger strike for the last three days demanding removal of corruption in the education department. But till now no solution has been found by the district administration. Due to being on hunger strike for three consecutive days, his health is deteriorating. The fasting person is adamant on demanding investigation of his 11-point demands through the Additional Chief Secretary of the Education Department. The condition of the fasting person is becoming very critical. During this, a team of doctors from Sadar Hospital reached for the examination and conducted a health check-up. Team member Dr. Roshan Lal said that the condition is very critical and he needs to be given saline. Whereas the fasting person is refusing to take any kind of medical benefit. In support of the fast, the effigy of the Distri...

अनशनकारी की हालत बिगड़ने पर छात्रों नें डीईओ का किया पुतला दहन

Image
अनशनकारी की हालत बिगड़ने पर छात्रों नें डीईओ का किया  पुतला दहन  कोशी जोन, सहरसा । शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने की मांग को लेकर सोनवर्षा के पूर्व प्रत्याशी प्रांजल रंजन उर्फ दिलखुश पासवान विगत तीन दिनों से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जा रहा है।लेकिन अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा अब तक कोई निराकरण नही किया जा रहा है।लगातार तीन दिन भूखे अनशन पर रहने के कारण स्वास्थ्य बिगड़ता ही जा रहा है। अनशनकारी अपने 11 सूत्री मांगों की जांच शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के माध्यम से कराने की मांग को लेकर के डटे हुए हैं। अनशनकारी का हालत काफी नाजुक होते जा रहा हैं।इस दौरान सदर अस्पताल से जांच हेतु आए चिकित्सकों की टीम ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण किया। टीम के सदस्य डॉक्टर रौशन लाल ने बताया कि स्थिति काफी नाजुक हैं इसे स्लाइन चढ़ाने कि जरुरत हैं। जबकि अनशनकारी किसी भी प्रकार के चिकित्सा लाभ लेने से मना कर रहे हैं। अनशन के समर्थन में छात्र राजद के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन करते हुए जिलाध्यक्ष धीरज ने कहा कि शिक्षा विभाग में लूट खसोट खाफी चर...

Teacher Anand Jha will be honoured with the State Teacher Award in Patna

Image
Teacher Anand Jha will be honoured with the State Teacher Award in Patna Education Minister will honour him in Patna Krishna Memorial Hall Koshi Zone, Saharsa . "Winners do not do anything different, they do everything differently" this line has been proved true by Anand Kumar Jha, grandson of late Pitambar Jha of Muradpur village under Nauhatta block and son of Virendra Jha. Doing excellent work in the field of education, Mr. Jha will be honoured with the State Teacher Award on Teacher's Day by the Education Minister in Shri Krishna Memorial Hall, Patna. Earlier, the award of the best teacher of Saharsa district was given to Mr. Jha by the District Magistrate last year. He has made headlines across the country for teaching children in a unique way, he is the only teacher of Saharsa district who has been selected for the State Award. There is joy in the district including the school on this achievement of Anand. In this regard, Mr. Jha says that it is very happy if your w...

पटना में राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होगें शिक्षक आनंद झा

Image
पटना में राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होगें शिक्षक आनंद झा पटना कृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षा मंत्री करेंगें समान्नित कोशी जोन, सहरसा। "जितने वाले कोई अलग काम नही करते, वे हर काम अलग ढंग से करते है" इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिया है नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत मुरादपुर गांव के स्वर्गीय पीताम्बर झा के पौत्र और वीरेंद्र झा के पुत्र आनंद कुमार झा ने। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए श्री झा को शिक्षक दिवस पर राजकीय शिक्षक पुरुस्कार से श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में शिक्षा मंत्री द्वारा समान्नित किया जाएगा। इससे पूर्व सहरसा जिला के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का अवॉर्ड पिछले साल जिलाधिकारी के द्वारा श्री झा को दिया गया था । बच्चों को अनोखे अंदाज में पढ़ाने को लेकर देश भर में सुर्खियां बटोर चुके सहरसा जिला के एकमात्र शिक्षक हैं जिन्हें राजकीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। आनन्द के इस उपलब्धि पर विद्यालय सहित जिले में हर्ष व्याप्त है।इस संबंध में श्री झा बताते हैं कि काफी खुशी मिलती है अगर आपके काम को पहचान मिले। ऐसे प्रोत्साहन शिक्षकों का हौसला अफजाई होता है और काम करने में मजा...

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत 51 आवेदन हुए प्राप्त

Image
मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत 51 आवेदन हुए प्राप्त कोशी जोन, सहरसा। जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की प्रखंडों, सुदूरवर्ती पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने एवं आम नागरिक को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित वर्णित योजना प्रखंड मुख्यालय को छोड़कर शेष नौ प्रखंडों में प्रभावी है।प्रखंडवार सात लाभुको 02 अनुसूचित जाति,02 अत्यंत पिछड़ा वर्ग,01 पिछड़ा वर्ग,01 अल्पसंख्यक समुदाय से,01 सामान्य वर्ग से जिला प्रखंड में अनुसूचित जनजाति की संख्या 1000 से अधिक होगी।तो उस प्रखंड में 01 अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति के कोटि में भी योजना का लाभ दिया जायेगा।लाभुक हेतु निर्धारित अर्हता आवेदन की तिथि को आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए,चालक अनुज्ञप्ति होनी चाहिए, सरकारी सेवा में कार्यरत,नियोजित नही होना चाहिए।लाभुक का निवास आवेदन प्रखंड का होना चाहिए। बैठक में जानकारी दी गई की वर्णित योजनांतर्गत प्राप्त कुल 51आवेदन म...