पटना में राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होगें शिक्षक आनंद झा
पटना में राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होगें शिक्षक आनंद झा
पटना कृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षा मंत्री करेंगें समान्नित
कोशी जोन, सहरसा। "जितने वाले कोई अलग काम नही करते, वे हर काम अलग ढंग से करते है" इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिया है नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत मुरादपुर गांव के स्वर्गीय पीताम्बर झा के पौत्र और वीरेंद्र झा के पुत्र आनंद कुमार झा ने। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए श्री झा को शिक्षक दिवस पर राजकीय शिक्षक पुरुस्कार से श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में शिक्षा मंत्री द्वारा समान्नित किया जाएगा। इससे पूर्व सहरसा जिला के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का अवॉर्ड पिछले साल जिलाधिकारी के द्वारा श्री झा को दिया गया था । बच्चों को अनोखे अंदाज में पढ़ाने को लेकर देश भर में सुर्खियां बटोर चुके सहरसा जिला के एकमात्र शिक्षक हैं जिन्हें राजकीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। आनन्द के इस उपलब्धि पर विद्यालय सहित जिले में हर्ष व्याप्त है।इस संबंध में श्री झा बताते हैं कि काफी खुशी मिलती है अगर आपके काम को पहचान मिले। ऐसे प्रोत्साहन शिक्षकों का हौसला अफजाई होता है और काम करने में मजा आता है। हाई स्कूल सहसौल से पूर्व हाई स्कूल मुरादपुर में अपनी सेवा देने वाले श्री झा का कहना है कि शिक्ष्क का सम्मान बहुत जरुरी है गुरु का स्थान सबसे पहले होता है। शिक्षा, कला संस्कृति, ज्ञान विज्ञान, खेल, स्काउट और गाइड आदि में बच्चों का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं। सरकारी विद्यालय के बच्चों को नि :शुल्क सोशल मीडिया, जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन क्लास देते हैं। महादलित बस्ती एवं गांव को गोद लेकर वहां शैक्षिक माहौल को बेहतर करने और बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक करते हैं।
शिक्षा विभाग के विभिन्न विषयों जैसे कला उत्सव, मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम, ई लॉट्स, पॉक्सो, कैरियर पोर्टल, तरंग उत्सव, विज्ञान प्रदर्शनी आदि के मास्टर ट्रेनर के रूप में अपना योगदान देकर बच्चों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक भेजा है। साहित्यिक रूप से बच्चों के लिए ई मैगजीन नवांकुर का प्रकाशन करते हैं। जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और शिक्षकों ने शिक्षक आनन्द कुमार झा के इस उपलब्धि पर बधाई दी है।ज्ञात हो कि कोरोना वायरस संक्रमण के समय श्री झा नें जिले के छात्र छात्राओं को आनलाइन पढ़ाई लिखाई करवाई।वही खेल, साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का बहुमुखी विकास करवा रहे है।
सुभाष चंद्र झा - पत्रकार सहरसा
किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन हेतु संपर्क करें www.koshizone.com (राजीब झा- 9525004966)
Comments
Post a Comment