हिमाचल प्रदेश में सहरसा के शाश्वत ने बेस्ट बल्लेबाजी में लहराया परचम
हिमाचल प्रदेश में सहरसा के शाश्वत ने बेस्ट बल्लेबाजी में लहराया परचम
राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाज से सम्मानित हुए शाश्वत उर्फ सचिन
कोशी जोन, सहरसा। सहरसा के लाल ने हिमाचल प्रदेश में अपने बल्लेबाजी का डंका बजा कर बिहार सहित सहरसा का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 जो जवाहर नवोदय विद्यालय ऊना हिमाचल प्रदेश चंडीगढ़ संभाग में आयोजित हुआ।उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता में सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहरा पंचायत के लौकही निवासी सिंधु कुमारी (प्रमुख) पति संजय कुमार के पुत्र शाश्वत उर्फ सचिन ने अंडर 14 श्रेणी में बेस्ट बल्लेबाज का अवार्ड प्राप्त कर बिहार सहित अपने जिले का नाम ऊंचा किया है। जबकि शाश्वत उर्फ सचिन को अंडर 14 में पटना संभाग का चैंपियन भी रहा। शाश्वत उर्फ सचिन के पापा संजय नवोदय विद्यालय बरियाही में हैं जबकि उनके माता सिंधु कुमारी वर्तमान में जिले के सत्तरकटैया प्रखंड की प्रखंड प्रमुख पद पर काबिज है। सचिन के सफलता पर जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सुभकामनाएँ दी है।
राजीब झा, पत्रकार सहरसा
किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन हेतु संपर्क करें। www.koshizone.com व्हाट्सएप - 9525004966
Comments
Post a Comment