अनशनकारी की हालत बिगड़ने पर छात्रों नें डीईओ का किया पुतला दहन
अनशनकारी की हालत बिगड़ने पर छात्रों नें डीईओ का किया पुतला दहन
कोशी जोन, सहरसा। शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने की मांग को लेकर सोनवर्षा के पूर्व प्रत्याशी प्रांजल रंजन उर्फ दिलखुश पासवान विगत तीन दिनों से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जा रहा है।लेकिन अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा अब तक कोई निराकरण नही किया जा रहा है।लगातार तीन दिन भूखे अनशन पर रहने के कारण स्वास्थ्य बिगड़ता ही जा रहा है। अनशनकारी अपने 11 सूत्री मांगों की जांच शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के माध्यम से कराने की मांग को लेकर के डटे हुए हैं। अनशनकारी का हालत काफी नाजुक होते जा रहा हैं।इस दौरान सदर अस्पताल से जांच हेतु आए चिकित्सकों की टीम ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण किया। टीम के सदस्य डॉक्टर रौशन लाल ने बताया कि स्थिति काफी नाजुक हैं इसे स्लाइन चढ़ाने कि जरुरत हैं। जबकि अनशनकारी किसी भी प्रकार के चिकित्सा लाभ लेने से मना कर रहे हैं। अनशन के समर्थन में छात्र राजद के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन करते हुए जिलाध्यक्ष धीरज ने कहा कि शिक्षा विभाग में लूट खसोट खाफी चरम सीमा को पार कर दिया हैं। जब तक इनके मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा हम लोग लगातार इस आंदोलन में साथ रहेंगे।इस अनशन के समर्थन में छात्र राजद के जिलाध्यक्ष धीरज सम्राट,विकास सुन्दर कुमार, रंजय कुमार, सत्यम कुमार, अमर कुमार, प्रिन्स कुमार, अजित कुमार, नितीश पासवान, सुजीत राय,रुपेश यादव,शुभांकर ,सुबोध कुमार सहित अन्य मौजूद थें।
सुभाष चंद्र झा , पत्रकार सहरसा
किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन हेतु संपर्क करें। www.koshizone.com ( राजीब झा - 9525004966)
Comments
Post a Comment