डीसीओ ने डीएम के बैठक में सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
डीसीओ ने डीएम के बैठक में सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
कोशी जोन, सहरसा। सहरसा के विकास भवन सभागार में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत रबी मौसम 2022-23 के लिए चयनित कुल 42 पंचायत के प्रभारित कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। विदित हो कि इन पंचायतों में सत्यापन कार्य संपन्न हो चुका है। सत्यापन के दौरान कई खामियों प्रकाश में आने के कारण सहकारिता विभाग द्वारा इसे पुनः सत्यापन कराया जा रहा है। सहकारिता विभाग के द्वारा अयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 42 पंचायतों के सत्यापन हेतु प्रभारित कर्मी यथा कृषि समन्वयक, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक को सत्यापन की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी ने पूरी पारदर्शिता के साथ सत्यापन कार्य संपन्न करने का निदेश दिया। अपर समाहर्त्ता श्री ज्योति कुमार ने भी विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में सत्यापन की पूरी प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं सभी प्रखंड़ों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को दिया। जिला कृषि पदाधिकारी, श्री ज्ञानचन्द्र शर्मा के द्वारा सत्यापन कार्य हेतु प्रभारित कर्मियों को सत्यापन किए जाने वाले रकवा का विशेष ध्यान रखने का निदेश दिया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह द्वारा सहकारिता विभाग की इस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी श्री संजीव कुमार ठाकुर के द्वारा उपस्थित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
राजीब झा, पत्रकार सहरसा। व्हाट्सएप - 9525004966
Comments
Post a Comment