RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

परिवहन कार्यलय में हो रहा है RC और DL में मोबाइल नंबर अपडेट

कोशी जोन, सहरसा। अगर आप वाहन चालक है तो तुरंत अपने नजदीकी परिवहन कार्यलय पहुँच कर अपने RC और DL में मोबाइल नंबर को अपडेट करवा लें अन्यथा आपको आने वाले समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअशल बिहार सरकार परिवहन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि निबंधन प्रमाण पत्रों एवं चालक अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्रों में मोबाइल नंबर अपडेट निर्धारित SoP के अनुरूप में जिसका छुटा है तुरंत जोड़ा जाए। विभाग के अनुसार RC और DL में मोबाइल नंबर कई लोगों का नही जुटा है अथवा कई लोगों का छूट गया है तो वैसे लोगों का परिवहन कार्यलय में तुरंत जोड़ा जायेगा। हालांकि जितने परिवहन चालक है और जिन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस ले लिया है वो अगर समयानुसार अपना आरसी और डीएल में मोबाइल नंबर अपडेट करवा लेगें तो आने वाले समय में होने वाली परेशानियों से बच  सकेगें। जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि डीएल और आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट हो रहा है जिसका छुटा है अथवा कोई मिसिंग है कार्यलय पहुँच कर कार्यलय के समय में अपना मोबाइल नंबर RC और DL में अपडेट करवा सकते हैं।

राजीब झा, पत्रकार (koshi zone) सहरसा

किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन हेतु संपर्क करें। www.koshizone.com व्हाट्सएप - 9525004966

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns