ट्रिपल पी यानी प्रेस, पुलिस एवं पोलटेशियन क्यों निकले सड़क पर
ट्रिपल पी यानी प्रेस, पुलिस एवं पोलटेशियन क्यों निकले सड़क पर सभी लोगों ने हेलमेट पहनकर लोगों को किया जागरूक - प्रवीण कुमार, ट्रैफिक डीएसपी सहरसा कोशी जोन, सहरसा । ट्रिपल पी यानी प्रेस, पुलिस एवं पोलटेशियन रविवार को दो पहिया वाहन से सड़क पर निकले। डीटीओ, नगर आयुक्त, उप मेयर और पत्रकार के साथ यातायात, साइबर , सदर डीएसपी ने बाइक से निकाला जागरूकता रैली , बताया सुरक्षित जीवन के लिए हेलमेट की है आवश्यकता। रविवार को सुरक्षित जीवन के लिए हेलमेट पहन कर बाइक की सवारी करने की जागरूकता फैलाने के लिए जिले के कई आलाधिकारी नगर निगम के उप मेयर और पत्रकार के साथ बाइक की रैली निकाली। जिसमें सैकड़ों बाइक सवार शामिल हुए। रैली प्रमंडलीय आयुक्त और डीआईजी से मिले गाइड लाइन पर एसपी हिमांशु के निर्देश पर यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में निकाली गई थी। जिसमें डीटीओ संजीव चौधरी, नगर आयुक्त अनुभूति श्री वास्तव, उप मेयर गुड्डू हयात, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, साइबर डीएसपी अजित कुमार के साथ दर्जनों यातायात , सदर और साइबर पुलिस कर्मी, डीटीओ कर्मी , के पुलिस कर्मी और कई पत्रकार भी शामिल हुए। रै...