Posts

Showing posts from December, 2024

ट्रिपल पी यानी प्रेस, पुलिस एवं पोलटेशियन क्यों निकले सड़क पर

Image
ट्रिपल पी यानी प्रेस, पुलिस एवं पोलटेशियन क्यों निकले सड़क पर सभी लोगों ने हेलमेट पहनकर लोगों को किया जागरूक - प्रवीण कुमार, ट्रैफिक डीएसपी सहरसा कोशी जोन, सहरसा । ट्रिपल पी यानी प्रेस, पुलिस एवं पोलटेशियन रविवार को दो पहिया वाहन से सड़क पर निकले। डीटीओ, नगर आयुक्त, उप मेयर और पत्रकार के साथ यातायात, साइबर , सदर डीएसपी ने बाइक से निकाला जागरूकता रैली , बताया सुरक्षित जीवन के लिए हेलमेट की है आवश्यकता। रविवार को सुरक्षित जीवन के लिए हेलमेट पहन कर बाइक की सवारी करने की जागरूकता फैलाने के लिए  जिले के कई आलाधिकारी नगर निगम के उप मेयर और पत्रकार के साथ बाइक की रैली निकाली। जिसमें सैकड़ों बाइक सवार शामिल हुए। रैली प्रमंडलीय आयुक्त और डीआईजी से मिले गाइड लाइन पर एसपी हिमांशु के निर्देश पर यातायात  डीएसपी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में निकाली गई थी। जिसमें डीटीओ संजीव चौधरी, नगर आयुक्त अनुभूति श्री वास्तव, उप मेयर गुड्डू हयात, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, साइबर डीएसपी अजित कुमार के साथ दर्जनों यातायात , सदर और साइबर पुलिस कर्मी, डीटीओ कर्मी , के पुलिस कर्मी और कई पत्रकार भी  शामिल हुए। रै...

सहरसा पुलिस ने महज 06 घंटे में इतनी बड़ी कांड का कर दिया उद्भेदन

Image
सहरसा पुलिस ने महज 06 घंटे में इतनी बड़ी कांड का कर दिया उद्भेदन मधेपुरा के दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार एक पर 14 मामले दूसरे पर 4 दर्ज कोशी जोन, सहरसा। विगत 27 दिसंबर 2024 को जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित बसंती कन्या विद्यालय के निकट बकरी खरीदने जा रहे दो सगे भाइयों पर गोलीबारी कर लूट की घटना में को अंजाम देने में शामिल मधेपुरा जिले के दो शातिर लुटेरे की गिरफ्तारी महज घटना के 6 घंटे के भीतर ही सुनिश्चित कर ली गई थी। अपराधियों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और एक बाइक जब्त हुआ है। शनिवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को बकरी व्यवसाई को गोली मारकर 18 हजार रुपए लूट ली गई थी। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया था। जिसमें सदर एसडीपीओ आलोक और उनके नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि घटना के बाद एसआईटी टीम द्वारा घटनास्थल की जांच की गई थी। गोली से घायल मो इबर...

जलई ओपी पुलिस ने आखिड़ किसको पकड़ा

Image
जलई ओपी पुलिस ने आखिड़ किसको पकड़ा कोशी जोन, सहरसा। जिले के महिषी थाना क्षेत्र अन्तर्गत संचालित जलई ओपी अध्यक्ष के नेतृत्व में शनिवार को की गई छापामारी में जालसाजी कांड के दर्ज मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। जलई ओपी अध्यक्ष ने बताया कि महिषी (जलई) ओपी थाना कांड संख्या - 77/24 जो बीते 28 मार्च 2023 को दर्ज की गई थी। जिसमें जालसाजी को धारा को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके प्राथमिकी अभियुक्त ओपी क्षेत्र के तेलवा गांव निवासी स्व0 पलट चौपाल के पुत्र पृथ्वी चौपाल की गिरफ्तारी की गई थी। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था। राजीब झा, पत्रकार सहरसा। व्हाट्सएप - 9525004966

देसी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

Image
देसी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार कोशी जोन, सहरसा । जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलवाहाट थाना अध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में 15 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया था। बलवाहाट थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना पर उनके नेतृत्व में की गई छापामारी में थाना क्षेत्र के सिंगरौली गांव, वार्ड नंबर - 9 निवासी राम अवतार चौधरी के पुत्र अनिल चौधरी को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था। राजीब झा, पत्रकार सहरसा। व्हाट्सएप - 9525004966

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

Image
शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट, लिंक खोल कर देखें। तीन जोन में चलेगी ऑटो, ई- रिक्सा, नियम तोड़ने वाले पर कड़ी कार्रवाई कोशी जोन, सहरसा। अगर आप सहरसा में वाहन चालक है तो यह समाचार सिर्फ आपके लिए है। जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार एवं यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि शहर के भीतर तीन जोन में ऑटो एवं ई- रिक्सा का परिचालन होगा।  तीन जोन जो निर्धारित किये गये है उसमें येल्लो, ग्रीन एवं ब्ल्यू लाइन है।  येलो लाइन.... 1. रूट कोड- जेडयाईआर 1... रेलवे स्टेशन- भाया महावीर चौक गांधी पथ होकर रिफ्यूजी चौक 2. रूट कोड जेडयाईआर 2... रेलवे स्टेशन भाया चांदनी चौक से सुलिन्दाबाद 3. रूट कोड जेडयाईआर 3... रेलवे स्टेशन भाया चांदनी चौक, सुभाष चौक, कहरा कुट्टी, से बरियाही  4. रूट कोड जेयाईआर 4... रिफ्यूजी चौक भाया मीर टोला, नया बाजार से कोर्ट, समाहरणालय, वीर कुंवर सिंह चौक तक, जबकि चांदनी चौक से महावीर चौक तक एवं शंकर चौक से रेलवे स्टेशन तक वन वे रहेगी।  ग्रीन जोन... 1. रूट कोड जेडजीआर 1... बस स्टैंड भाया गंगजला, पंचवटी चौक से पोलटेक्निक ...

हथियारबंद स्कार्पियो सवार 06 अपराधी गिरफ्तार, दो हुआ फरार

Image
हथियारबंद स्कार्पियो सवार 06 अपराधी गिरफ्तार, दो हुआ फरार एक देसी कट्टा, एक देशी पिस्तौल और एक स्कॉर्पियो गाड़ी हुई जब्त कोशी जोन, सहरसा। गुरुवार की देर शाम गस्ती के दौरान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा कचहरी ओपी पुलिस टीम को सड़क पर देख एक स्कॉर्पियो गाड़ी तेजी से भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम को शक हुआ। जिसके बाद उक्त स्कॉर्पियो की घेराबंदी कर रोका गया। स्कॉर्पियो के रुकने के साथ ही उनमें सवार युवक उतरकर भागने लगे। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। जिनमें से 6 युवक पकड़ लिए गए  जबकि दो युवक भागने में सफल रहे। पकड़ में आए युवक और रोकी गई स्कॉर्पियो की तलाशी लिए जाने पर स्कॉर्पियो में छिपा कर रखे गए एक देसी कट्टा बरामद हुआ। साथ ही पकड़े एक अभियुक्त की मोबाइल में पिस्टल के साथ उनकी फोटो भी दिखाई पड़ी थी। जिसके बाद उक्त अभियुक्त से पूछताछ की गई। जिसके बाद उनके एक मित्र के घर पर की गई छापामारी में एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया। वही उनके उक्त मित्र की भी गिरफ्तारी कर ली गई थी। शुक्रवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि गस्ती के दौरान सोनवर्ष...

28, 29 एवं 30 जनवरी 2025 को मनाया जायेगा उग्रतारा महोत्सव

Image
28, 29 एवं 30 जनवरी 2025 को मनाया जायेगा उग्रतारा महोत्सव कोशी जोन, सहरसा । जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित शुक्रवार की बैठक में उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। सम्यक विचारोपरांत निर्णय लिया गया की अन्य वर्षों की भांति जिला के सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक विभिन्न महोत्सव में से एक उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन उल्लासपूर्ण, उत्साहपूर्ण वातावरण में किया जाएगा।महोत्सव हेतु क्रमशः 28,29 एवं 30 जनवरी 2025 की तिथि प्रस्तावित है।तदनुसार जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्थानीय प्रशाशन को उक्त वर्णित महोत्सव के सुचारु आयोजन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।नगर निगम एवं नगर परिषद को कार्यक्रम स्थल, नगर निकाय क्षेत्रों के साफ सफाई,एवं कार्यक्रम दिवस के अवसर पर पर्याप्त संख्या में वाटर टैंकर की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है।सामान्य शाखा को वर्णित महोत्सव के सुचारु आयोजन हेतु कार्ययोजना अविलंब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।बैठक में वरीय उपसमाहर्ता सामान्य शाखा, सिविल सर्जन, डीपीआरओ,आयोजन समिति के माननीय सदस्य सहित अन्य संबंधित उप...

डीएम सह प्रभारी आयुक्त की अध्यक्षता में वाहनों के व्यवस्थित परिचालन को लेकर बैठक आयोजित

Image
डीएम सह प्रभारी आयुक्त की अध्यक्षता में वाहनों के व्यवस्थित परिचालन को लेकर बैठक आयोजित कोशी जोन, सहरसा । डीएम वैभव चौधरी, प्रभारी आयुक्त,कोशी प्रमंडल की अध्यक्षता में जिलांतर्गत शहरी क्षेत्र में परिचालित ऑटो रिक्शा,ई- रिक्शा के व्यवस्थित परिचालन, नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत जाम की समस्या से निपटने हेतु किए जा रहे प्रयास, कार्ययोजना के संबंध में समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की व्यवस्थित परिचालन निमित तैयार की गई प्रस्तावित कार्ययोजना अंतर्गत रूट मैपिंग में मार्गो की संख्या और वाहनों की संख्या अपने  रंग के अनुसार निर्धारित की गईं है। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु शंकर चौक से चांदनी चौक तक सड़क निर्माण की तत्काल आवश्यकता है,इस हेतु नगर आयुक्त को आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।स्टीकर और अन्य सामग्री पर होने वाला व्यय निबंधित वाहन मालिक द्वारा व्यय किया जाएगा,जब तक इसके लिए आवंटन नहीं प्राप्त हो जाता है,तब तक परिवहन कार्यालय द्वारा नमूना के तौर पर एक किट उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव विचाराधीन है,जिसके व्यापक प्रच...

प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन से राजनीतिक और आर्थिक इतिहास युग का अंत - किशोर कुमार मुन्ना

Image
प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन से राजनीतिक और आर्थिक इतिहास युग का अंत - किशोर कुमार मुन्ना कोशी जोन, सहरसा । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर जन सुराज पार्टी के प्रदेश महासचिव किशोर कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का निधन देश के राजनीतिक और आर्थिक इतिहास में एक युग का अंत है, और उनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी। उन्होंने कहा कि "1991 में भारत को आर्थिक संकट से उबारने वाले और आर्थिक उदारीकरण के शिल्पकार डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन देश के लिए अत्यंत दुखद और अपूरणीय क्षति है। उनका दूरदर्शी नेतृत्व और सादगीपूर्ण व्यक्तित्व हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। उनके नेतृत्व में देश ने आर्थिक प्रगति की दिशा में नई राह तय की। उनका योगदान भारतीय इतिहास में सदैव स्मरणीय रहेगा। उनकी बुद्धिमता, सहनशीलता, दूरदर्शिता, विनम्रता और समर्पण को सदैव याद रखा जाएगा।"उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट की। उन्हों...

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन, एक नजर में उसकी कहानी

Image
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन, एक नजर में उसकी कहानी कोशी जोन, सहरसा । वर्ष 2004 से 2014 तक भारत के प्रधान मंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह के निधन से देश में शोक की लहर फैल गयी है। डॉ मनमोहन सिंह ने 2004 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद सरकार बनाई, लेकिन कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने प्रधान मंत्री पद से इनकार कर दिया। 2004 से 2014 तक भारत के प्रधान मंत्री रहे मनमोहन सिंह ने सरकार बनाई जब कांग्रेस पार्टी ने 2004 के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की लेकिन कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने प्रधान मंत्री पद से इनकार कर दिया।मणिशंकर अय्यर ने अपने संस्मरण में कहा है कि मनमोहन सिंह का मानना ​​था कि भारत को कभी सिख प्रधानमंत्री नहीं मिलेगा। मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितम्बर 1932, गाह, पश्चिमी पंजाब, भारत अब पाकिस्तान में हुआ था एक भारतीय अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने 2004 से 2014 तक भारत के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। एक सिख , वह कार्यालय पर कब्जा करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के पहले व्यक्ति थे। मनमोहन सिंह जी ने चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय और ग्रेट ब्रि...

बाइक सवार झपटमार ने कहाँ झपटी महिला के कान की बाली

Image
बाइक सवार झपटमार ने कहाँ झपटी महिला के कान की बाली कोशी जोन, सहरसा । जिले के पतरघट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पस्तपार थाना क्षेत्र स्थित एनएच - 106 सड़क पर गुरुवार को सखुआ गांव के निकट बाइक सवार महिला के पहनी सोने की कान की बाली को बाइक सवार झपटमार दो अपराधी द्वारा झपट ली गई। जिसमें महिला जख्मी हो गई। महिला पति के साथ बीमार बच्चे की इलाज कराने बाइक पर सवार होकर मधेपुरा जा रही थी। पीड़ित महिला पामा गांव, वार्ड नंबर - 4 निवासी राजेश कुमार साह उर्फ राजा की पत्नी पूजा कुमारी थी। उन्होंने बताई कि वे पति के साथ बाइक पर बच्चे का इलाज कराने के लिए मधेपुरा जा रही थी। पस्तपार के आगे सखुआ गांव के निकट पस्तपार के तरफ से एक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आकर उनके दोनों कान की बाली झपटते हुए विश्वकर्मा चौक के तरफ भाग गया। पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिली थी। जांचोपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। राजीब झा, पत्रकार सहरसा। व्हाट्सएप - 9525004966

25 दिसंबर बुधवार को सहरसा पुलिस को क्या सब मिली सफलता

Image
25 दिसंबर बुधवार को सहरसा पुलिस को क्या सब मिली सफलता कोशी जोन, सहरसा । 25 दिसंबर बुधवार को जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में स्थानीय व्यवहार न्यायालय से निर्गत कुल 911 वारंट का निष्पादन किया गया था। वही 24 इश्तहार और 28 समन का भी निष्पादन हुआ था। साथ ही जिले के विभिन्न थाना अध्यक्षों द्वारा कुल 17 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई थी। जिनमें 10 अभियुक्त को अग्रतर कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया था। वहीं 7 अभियुक्त को थाना पर रिकॉल कर मुक्त कर दिया गया था।  इस दौरान विभिन्न थाना में दर्ज कांड के तीन वारंटी, तीन शराब कारोबारी, दो शराबी, आर्म्स एक्ट के एक अभियुक्त और दहेज अधिनियम के दर्ज मामले के एक अभियुक्त की भी गिरफ्तारी की गई थी। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था। जिले के विभिन्न थाना अध्यक्षों द्वारा कल 103.500 लीटर देसी शराब, 13.500 लीटर विदेशी शराब और एक बाइक को जब्त किया गया था। वहीं 1300 लीटर जावा महुआ शराब को बरामद कर मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया था। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना अध्यक्षों द्वारा 1 लाख 11 हजार रुपए का जुर्माना वाहन चालकों से काटा गया था। उक्त ...

सहरसा में विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

Image
सहरसा में विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार कोशी जोन, सहरसा । जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बलवाहाट थाना अध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में 13.500 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बलवाहाट थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक शराब कारोबारी विदेशी शराब लेकर थाना क्षेत्र में है। जिसके बाद गश्ती टीम की मदद से छापामारी कर उनकी गिरफ्तारी की गई थी। गिरफ्तार शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के मोरकाही गांव, वार्ड नंबर - 5 निवासी नरेश यादव के पुत्र ललटू कुमार थे। जिनके पास से 13.500 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई थी। उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था। राजीब झा, पत्रकार सहरसा, व्हाट्सएप - 9525004966

ट्रांसफार्मर में से तेल चुराने के दौरान बिजली करंट लगने से युवक की मौत

Image
ट्रांसफार्मर में से तेल चुराने के दौरान बिजली करंट लगने से युवक की मौत कोशी जोन, सहरसा। जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र के बुटहा गांव स्थित बहियार में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने के दौरान करंट लगने से बुधवार की देर रात एक युवक की मौत हो जाने की जानकारी पुलिस को मिली। मृत युवक बसनही थाना क्षेत्र के जम्हरा गांव निवासी 28 वर्षीय मंटू उर्फ छोटू कुमार थे। हलांकि मृत युवक की मां पुनिता देवी ने बताया कि देर रात एक युवक के द्वारा फोन कर उनके बेटे को बुलाया गया था। फिर मंटू की हत्या कर दिया गया। उनका बेटा चोर नहीं था। जबकि घटना की जानकारी गुरुवार की अहले सुबह लोगों को मिली थी। मौके पर पहुंची बसनही थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल से बरामद उपकरण से साबित होता है कि मंटू और उनके कुछ मित्र बिजली ट्रांसफार्मर से तेल की चोरी कर रहे थे। इस दौरान करंट लगने से उनकी मौत हुई होगी। उनकी मौत से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के विलाप से हर आने जाने वाले लोगों की आंखें भी नम हो जा रही थी। मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी रोती बिलखती ब...

Dr. Arun Bhagat will get Acharya Ramchandra Shukla Award

Image
Dr. Arun Bhagat will get Acharya Ramchandra Shukla Award Koshi Zone, Saharsa . Dr. Arun Kumar Bhagat, member of Bihar Public Service Commission, will be honored with the All India Acharya Ramchandra Shukla Criticism Award. Dr. Bhagat is originally a resident of Kashnagar village of Sonvarsha Raj block area.This honor of one lakh rupees will be given to him jointly with Dr. Karunashankar Upadhyay by Sahitya Akademi and Madhya Pradesh Cultural Council Bhopal. He has been awarded this award for his book 'Journalism: Creative Writing and Creation Process'. This book was published by National Book Trust New Delhi in the year 2022. Two editions of which have been published so far. This book is included in the curriculum of many universities including Delhi University. A total of 28 books edited and written by Dr. Bhagat related to journalism have been published so far. He was working as Dean and Chairman in the Department of Media Studies at Mahatma Gandhi Central University, Motihar...

Action against public distribution shopkeepers who do not complete e-KYC

Image
If e-KYC is not done then the beneficiaries will be deprived of ration Action against public distribution shopkeepers who do not complete e-KYC Koshi zone, Saharsa. Food and Consumer Protection Department Issuing important information for Aadhaar seeding for ration card holders, it was said that under the National Food Security Act, 2013, the Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Department of Food and Public Distribution, Government of India's notification number- SO 2236 (E), dated- 11 June 2024, seeding of Aadhaar number was made mandatory for each member mentioned in the ration card of Targeted Public Distribution System till date- 30 September 2024. Again, by the Government of India's notification number- SO 3959 (E), dated- 17 September 2024, the period for mandatory seeding of Aadhaar number for each member mentioned in the ration card has been extended till date- 31 December 2024.  The department has requested all ration card holders to get the Aad...