25 दिसंबर बुधवार को सहरसा पुलिस को क्या सब मिली सफलता
25 दिसंबर बुधवार को सहरसा पुलिस को क्या सब मिली सफलता
कोशी जोन, सहरसा। 25 दिसंबर बुधवार को जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में स्थानीय व्यवहार न्यायालय से निर्गत कुल 911 वारंट का निष्पादन किया गया था। वही 24 इश्तहार और 28 समन का भी निष्पादन हुआ था। साथ ही जिले के विभिन्न थाना अध्यक्षों द्वारा कुल 17 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई थी। जिनमें 10 अभियुक्त को अग्रतर कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया था। वहीं 7 अभियुक्त को थाना पर रिकॉल कर मुक्त कर दिया गया था।
इस दौरान विभिन्न थाना में दर्ज कांड के तीन वारंटी, तीन शराब कारोबारी, दो शराबी, आर्म्स एक्ट के एक अभियुक्त और दहेज अधिनियम के दर्ज मामले के एक अभियुक्त की भी गिरफ्तारी की गई थी। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था। जिले के विभिन्न थाना अध्यक्षों द्वारा कल 103.500 लीटर देसी शराब, 13.500 लीटर विदेशी शराब और एक बाइक को जब्त किया गया था। वहीं 1300 लीटर जावा महुआ शराब को बरामद कर मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया था। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना अध्यक्षों द्वारा 1 लाख 11 हजार रुपए का जुर्माना वाहन चालकों से काटा गया था। उक्त आशय की जानकारी जिला पुलिस द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गई थी।
राजीब झा, पत्रकार सहरसा। व्हाट्सएप - 9525004966
किसी भी तरहों के विज्ञापन अथवा समाचार के लिए संपर्क करें। www.koshizone.com
Comments
Post a Comment