28, 29 एवं 30 जनवरी 2025 को मनाया जायेगा उग्रतारा महोत्सव
28, 29 एवं 30 जनवरी 2025 को मनाया जायेगा उग्रतारा महोत्सव
कोशी जोन, सहरसा। जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित शुक्रवार की बैठक में उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। सम्यक विचारोपरांत निर्णय लिया गया की अन्य वर्षों की भांति जिला के सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक विभिन्न महोत्सव में से एक उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन उल्लासपूर्ण, उत्साहपूर्ण वातावरण में किया जाएगा।महोत्सव हेतु क्रमशः 28,29 एवं 30 जनवरी 2025 की तिथि प्रस्तावित है।तदनुसार जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्थानीय प्रशाशन को उक्त वर्णित महोत्सव के सुचारु आयोजन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।नगर निगम एवं नगर परिषद को कार्यक्रम स्थल, नगर निकाय क्षेत्रों के साफ सफाई,एवं कार्यक्रम दिवस के अवसर पर पर्याप्त संख्या में वाटर टैंकर की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है।सामान्य शाखा को वर्णित महोत्सव के सुचारु आयोजन हेतु कार्ययोजना अविलंब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।बैठक में वरीय उपसमाहर्ता सामान्य शाखा, सिविल सर्जन, डीपीआरओ,आयोजन समिति के माननीय सदस्य सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
राजीब झा, पत्रकार सहरसा। व्हाट्सएप - 9525004966
किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन हेतु संपर्क करें, www.koshizone.com
Comments
Post a Comment