ट्रांसफार्मर में से तेल चुराने के दौरान बिजली करंट लगने से युवक की मौत

ट्रांसफार्मर में से तेल चुराने के दौरान बिजली करंट लगने से युवक की मौत


कोशी जोन, सहरसा। जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र के बुटहा गांव स्थित बहियार में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने के दौरान करंट लगने से बुधवार की देर रात एक युवक की मौत हो जाने की जानकारी पुलिस को मिली। मृत युवक बसनही थाना क्षेत्र के जम्हरा गांव निवासी 28 वर्षीय मंटू उर्फ छोटू कुमार थे। हलांकि मृत युवक की मां पुनिता देवी ने बताया कि देर रात एक युवक के द्वारा फोन कर उनके बेटे को बुलाया गया था। फिर मंटू की हत्या कर दिया गया। उनका बेटा चोर नहीं था। जबकि घटना की जानकारी गुरुवार की अहले सुबह लोगों को मिली थी। मौके पर पहुंची बसनही थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल से बरामद उपकरण से साबित होता है कि मंटू और उनके कुछ मित्र बिजली ट्रांसफार्मर से तेल की चोरी कर रहे थे। इस दौरान करंट लगने से उनकी मौत हुई होगी। उनकी मौत से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के विलाप से हर आने जाने वाले लोगों की आंखें भी नम हो जा रही थी। मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी रोती बिलखती बार बार बेहोश हो जा रही थी। वे 5 वर्षीय और 3 वर्षीय पुत्री के पालन पोषण कैसे करेगी बोल कर बेहोश हो रही थी। बसनही थानाध्यक्ष कुलबंत कुमार ने बताया कि शव के समीप बिखरे पड़े उपकरण से प्रथम दृष्टया तेल चोरी के दौरान करंट लगने की बात सामने आ रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा। जांच की जा रही है।

राजीब झा, पत्रकार सहरसा, व्हाट्सएप - 9525004966

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें