सहरसा में विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
सहरसा में विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
कोशी जोन, सहरसा। जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बलवाहाट थाना अध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में 13.500 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बलवाहाट थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक शराब कारोबारी विदेशी शराब लेकर थाना क्षेत्र में है। जिसके बाद गश्ती टीम की मदद से छापामारी कर उनकी गिरफ्तारी की गई थी। गिरफ्तार शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के मोरकाही गांव, वार्ड नंबर - 5 निवासी नरेश यादव के पुत्र ललटू कुमार थे। जिनके पास से 13.500 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई थी। उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था।
राजीब झा, पत्रकार सहरसा, व्हाट्सएप - 9525004966
Comments
Post a Comment