शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट
शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट, लिंक खोल कर देखें।
तीन जोन में चलेगी ऑटो, ई- रिक्सा, नियम तोड़ने वाले पर कड़ी कार्रवाई
कोशी जोन, सहरसा। अगर आप सहरसा में वाहन चालक है तो यह समाचार सिर्फ आपके लिए है। जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार एवं यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि शहर के भीतर तीन जोन में ऑटो एवं ई- रिक्सा का परिचालन होगा।
तीन जोन जो निर्धारित किये गये है उसमें येल्लो, ग्रीन एवं ब्ल्यू लाइन है।
येलो लाइन....
1. रूट कोड- जेडयाईआर 1...
रेलवे स्टेशन- भाया महावीर चौक गांधी पथ होकर रिफ्यूजी चौक
2. रूट कोड जेडयाईआर 2...
रेलवे स्टेशन भाया चांदनी चौक से सुलिन्दाबाद
3. रूट कोड जेडयाईआर 3...
रेलवे स्टेशन भाया चांदनी चौक, सुभाष चौक, कहरा कुट्टी, से बरियाही
4. रूट कोड जेयाईआर 4...
रिफ्यूजी चौक भाया मीर टोला, नया बाजार से कोर्ट, समाहरणालय, वीर कुंवर सिंह चौक तक,
जबकि चांदनी चौक से महावीर चौक तक एवं शंकर चौक से रेलवे स्टेशन तक वन वे रहेगी।
ग्रीन जोन...
1. रूट कोड जेडजीआर 1...
बस स्टैंड भाया गंगजला, पंचवटी चौक से पोलटेक्निक ढाला
2. रूट कोड जेडजीआर 2...
बस स्टैंड भाया पूरब बाजार, हटिया गाछी से तिवारी चौक
ब्लू जोन...
1. रूट कोड जेडबीआर 1...
शंकर चौक भाया डीबी रोड, थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, कचहरी ढाला से शिवपुरी ढाला
2. रूट कोड जेडबीआर 2...
शंकर चौक भाया डीबी रोड, थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, हवाई अड्डा से खंतर चौक एवं नरियार
3. रूट कोड जेडबीआर 3...
शंकर चौक भाया थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक से मत्स्यगंधा
4. रूट कोड जेडबीआर 4...
शंकर चौक भाया थाना चौक,कचहरी ढाला से पंचवटी चौक
अगर वाहन चालक यथा ऑटो और ई- रिक्सा सहित अन्य नियमों का पालन नही करते हैं तो परिवहन विभाग द्वारा कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जल्द ही तमाम नियम लागू किये जायेंगे। नगर निगम, यातयात आदि से सहयोग लेते हुए जल्द इस पर काम शुरू हो जायेगा।
राजीब झा, पत्रकार सहरसा। व्हाट्सएप - 9525004966
किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन हेतु संपर्क करें www.koshizone.com
Comments
Post a Comment