ट्रिपल पी यानी प्रेस, पुलिस एवं पोलटेशियन क्यों निकले सड़क पर

ट्रिपल पी यानी प्रेस, पुलिस एवं पोलटेशियन क्यों निकले सड़क पर

सभी लोगों ने हेलमेट पहनकर लोगों को किया जागरूक - प्रवीण कुमार, ट्रैफिक डीएसपी सहरसा


कोशी जोन, सहरसा। ट्रिपल पी यानी प्रेस, पुलिस एवं पोलटेशियन रविवार को दो पहिया वाहन से सड़क पर निकले। डीटीओ, नगर आयुक्त, उप मेयर और पत्रकार के साथ यातायात, साइबर , सदर डीएसपी ने बाइक से निकाला जागरूकता रैली , बताया सुरक्षित जीवन के लिए हेलमेट की है आवश्यकता। रविवार को सुरक्षित जीवन के लिए हेलमेट पहन कर बाइक की सवारी करने की जागरूकता फैलाने के लिए  जिले के कई आलाधिकारी नगर निगम के उप मेयर और पत्रकार के साथ बाइक की रैली निकाली। जिसमें सैकड़ों बाइक सवार शामिल हुए। रैली प्रमंडलीय आयुक्त और डीआईजी से मिले गाइड लाइन पर एसपी हिमांशु के निर्देश पर यातायात  डीएसपी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में निकाली गई थी। जिसमें डीटीओ संजीव चौधरी, नगर आयुक्त अनुभूति श्री वास्तव, उप मेयर गुड्डू हयात, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, साइबर डीएसपी अजित कुमार के साथ दर्जनों यातायात , सदर और साइबर पुलिस कर्मी, डीटीओ कर्मी , के पुलिस कर्मी और कई पत्रकार भी  शामिल हुए। रैली सदर थाना स्थित यातायात पुलिस कार्यालय से निकल कर गंगजला चौक से प्रशांत मोड़ होते हुए तिवारी चौक पहुंची। फिर शंकर चौक , महावीर चौक, रिफ्यूजी चौक होते हुए वापस महावीर चौक से डीबी रोड के रास्ते सदर थाना पहुंची थी।यातायात डीएसपी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सभी लोग हेलमेट का प्रयोग करें के मुहिम पर कार्य कर रहे है। आगामी 31 दिसंबर तक लक्ष्य पाना है। जिसके तहत रविवार को पत्रकार, नगर निगम अधिकारी, व्यव्सायी संघ, पार्षद,और आम लोग बाइक की रैली निकाली थी। काफी सार्थक सहयोग मिल रहा है। उन्होंने आगे बताया कि बीते एक महीने में 40-50 प्रतिशत लोग हेलमेट पहनते थे। लेकिन आज लगभग 80- 90 प्रतिशत लोग हेलमेट पहन रहे हैं। वहीं डीटीओ ने बताया कि अपने जान माल की सुरक्षा को देखते हुए दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें।

राजीब झा, पत्रकार सहरसा।

किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन हेतु संपर्क करें www.koshizone.com व्हाट्सएप - 9525004966

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें