बाइक सवार झपटमार ने कहाँ झपटी महिला के कान की बाली
बाइक सवार झपटमार ने कहाँ झपटी महिला के कान की बाली
कोशी जोन, सहरसा। जिले के पतरघट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पस्तपार थाना क्षेत्र स्थित एनएच - 106 सड़क पर गुरुवार को सखुआ गांव के निकट बाइक सवार महिला के पहनी सोने की कान की बाली को बाइक सवार झपटमार दो अपराधी द्वारा झपट ली गई। जिसमें महिला जख्मी हो गई। महिला पति के साथ बीमार बच्चे की इलाज कराने बाइक पर सवार होकर मधेपुरा जा रही थी। पीड़ित महिला पामा गांव, वार्ड नंबर - 4 निवासी राजेश कुमार साह उर्फ राजा की पत्नी पूजा कुमारी थी। उन्होंने बताई कि वे पति के साथ बाइक पर बच्चे का इलाज कराने के लिए मधेपुरा जा रही थी। पस्तपार के आगे सखुआ गांव के निकट पस्तपार के तरफ से एक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आकर उनके दोनों कान की बाली झपटते हुए विश्वकर्मा चौक के तरफ भाग गया। पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिली थी। जांचोपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
राजीब झा, पत्रकार सहरसा। व्हाट्सएप - 9525004966
Comments
Post a Comment