Posts

Showing posts from February, 2025

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सहरसा में प्रबंध समिति की बैठक हुई सम्पन्न

Image
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सहरसा में प्रबंध समिति की बैठक हुई सम्पन्न वरिष्ठ शिक्षक मोहम्द सत्तार अली ने डीएम सहित अन्य का किया स्वागत कोशी जोन, सहरसा । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सहरसा के संगणक कक्ष में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक मंलगवार को संपन्न हुई। बैठक में जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति एवं सभी सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे। बैठक का प्रारंभ अध्यक्ष महोदय के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ  हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मोनिका पांडे द्वारा मुख्य अतिथि को बुके एवं शाल देकर स्वागत किया गया। इसी क्रम में प्राथमिक विभाग के वरिष्ठ शिक्षक मो. सत्तार अली जी के द्वारा अन्य सम्मानित सदस्य गणों का शाल एवं बुके द्वारा स्वागत किया गया। बैठक के प्रारंभ में प्राचार्या द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों तथा आवश्यक कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, तथा निर्धारित एजेंडा पर अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया गया। प्राचार्या ने बताया कि गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को और भी बेहतर बनाने के लिए जो भी जरूरी कदम थे वह विद्यालय...

महापौर बैन प्रिया के प्रयास से नगर निगम की बदल रही है तस्वीर

Image
महापौर बैन प्रिया के प्रयास से नगर निगम की बदल रही है तस्वीर नगर निगम के सहयोग से मुख्य चौक-चौराहों पर लगे डिस्प्ले कचरा गाड़ी से डिस्प्ले आदि से फाइलेरिया उन्मूलन का व्यापक हो रहा है प्रचार-प्रसार कोशी जोन- सहरसा। दस फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन के तहत जिले में चल रहे सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम की महत्वपूर्ण भूमिका सामने आई है। नगर आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव और सिटी मैनेजर अभिसार कुमार कश्यप के सहयोग से नगर निगम द्वारा प्रमुख चौक-चौराहों पर डिस्प्ले स्क्रीन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विदित हो कि नगर निगम के प्रथम महापौर बैन प्रिया के प्रयास से नगर निगम की तस्वीर बदल रही है। इसके अलावा, 47 कचरा वाहनों के जरिए ऑडियो संदेश प्रसारित कर लोगों को फाइलेरिया से बचाव और दवा सेवन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। फाइलेरिया उन्मूलन में नगर निगम का सहयोग नगर निगम द्वारा इस अभियान को व्यापक स्तर पर पहुंचाने के लिए विभिन्न रणनीतियां अपनाई जा रही हैं। नगर क्षेत्र के छह प्रमुख चौक-चौराहों थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, कलेक्ट्रेट, शंकर चौक, सुभाष चौक, महाव...

सहरसा एसपी हिमांशु ने किस थाने का शुरू कर दिया जांच पड़ताल

Image
सहरसा एसपी हिमांशु ने किस थाने का शुरू कर दिया जांच पड़ताल कोशी जोन, सहरसा। थाना में लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करें और ईमानदारी, अनुशासन के साथ तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उक्त निर्देश एसपी हिमांशु द्वारा दिया गया। एसपी हिमांशु मंगलवार को साइबर थाना का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां साइबर थाना अध्यक्ष सह साइबर डीएसपी अजीत कुमार मौजूद रहे। साथ ही साइबर थाना में प्रति नियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी भी उपस्थित थे। उनके निरीक्षण के दौरान सदर एसडीपीओ आलोक कुमार भी मौजूद रहे। उनके द्वारा लगभग एक घंटे तक साइबर थान के निरीक्षण किया गया। वही थाना परिसर का भी उनके द्वारा अवलोकन किया गया था। एसपी हिमांशु ने बताया कि साइबर थाना का निरीक्षण किया गया था। थाना में संधारित सभी अभिलेखों और पंजियो का अवलोकन किया गया था। उन्हें नियमित रूप से अधतन रखने का सख्त निर्देश दिए गए थे। साथ ही सभी कांडों की भी समीक्षा की गई थी। लंबित कांडों के निष्पादन के लिए भी निर्देश दिए गए थे। लंबित कांडों में बचे हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए थे। थाना में संचालित सीसी...

ओवरब्रिज, षड्यंत्र करने वाले ही लेना चाहते हैं श्रेय : किशोर कुमार मुन्ना

Image
बंगाली बाजार ओवरब्रिज, षड्यंत्र करने वाले ही लेना चाहते हैं श्रेय : किशोर कुमार मुन्ना कोशी जोन, सहरसा। सहरसा बंगाली बाजार ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर पटना हाई कोर्ट में शुक्रवार को कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में सुनवाई हुई। इस दौरान नव निर्माण मंच के संस्थापक और जन सुराज पार्टी के प्रदेश महासचिव किशोर कुमार भी अदालत में उपस्थित रहे। हाई कोर्ट ने अपने ऑब्जर्वेशन में स्पष्ट किया कि विकास कार्यों को आगे बढ़ना चाहिए और इस परियोजना के भविष्य को लेकर अगली सुनवाई सोमवार को निर्धारित की गई है। इस दौरान मूल रीट याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी।क्रेडिट लेने वाले से आग्रह है कि न्यायालय का अंतिम फैसला का इंतजार करे।वैसे क्रेडिट लेने में जितना ऊर्जा खर्च कर रहे है यदि पुल बनाने में लगाते तो सरकार के प्रोटोकॉल के मुताबिक इसके बनने के बाद उद्घाटन शीलालेख में आपका हीं नाम होता। उन्होंने बताया कि कोर्ट की सकारात्मक टिप्पणी के बाद, सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर वैसे लोग, जनप्रतिनिधि और उनके समर्थक अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी, जिनके षड्यंत्र से पुल निर्माण में बाधा आ रही है। इसको ले...