पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सहरसा में प्रबंध समिति की बैठक हुई सम्पन्न

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सहरसा में प्रबंध समिति की बैठक हुई सम्पन्न वरिष्ठ शिक्षक मोहम्द सत्तार अली ने डीएम सहित अन्य का किया स्वागत कोशी जोन, सहरसा । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सहरसा के संगणक कक्ष में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक मंलगवार को संपन्न हुई। बैठक में जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति एवं सभी सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे। बैठक का प्रारंभ अध्यक्ष महोदय के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मोनिका पांडे द्वारा मुख्य अतिथि को बुके एवं शाल देकर स्वागत किया गया। इसी क्रम में प्राथमिक विभाग के वरिष्ठ शिक्षक मो. सत्तार अली जी के द्वारा अन्य सम्मानित सदस्य गणों का शाल एवं बुके द्वारा स्वागत किया गया। बैठक के प्रारंभ में प्राचार्या द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों तथा आवश्यक कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, तथा निर्धारित एजेंडा पर अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया गया। प्राचार्या ने बताया कि गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को और भी बेहतर बनाने के लिए जो भी जरूरी कदम थे वह विद्यालय...