ओवरब्रिज, षड्यंत्र करने वाले ही लेना चाहते हैं श्रेय : किशोर कुमार मुन्ना
बंगाली बाजार ओवरब्रिज, षड्यंत्र करने वाले ही लेना चाहते हैं श्रेय : किशोर कुमार मुन्ना
कोशी जोन, सहरसा। सहरसा बंगाली बाजार ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर पटना हाई कोर्ट में शुक्रवार को कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में सुनवाई हुई। इस दौरान नव निर्माण मंच के संस्थापक और जन सुराज पार्टी के प्रदेश महासचिव किशोर कुमार भी अदालत में उपस्थित रहे। हाई कोर्ट ने अपने ऑब्जर्वेशन में स्पष्ट किया कि विकास कार्यों को आगे बढ़ना चाहिए और इस परियोजना के भविष्य को लेकर अगली सुनवाई सोमवार को निर्धारित की गई है। इस दौरान मूल रीट याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी।क्रेडिट लेने वाले से आग्रह है कि न्यायालय का अंतिम फैसला का इंतजार करे।वैसे क्रेडिट लेने में जितना ऊर्जा खर्च कर रहे है यदि पुल बनाने में लगाते तो सरकार के प्रोटोकॉल के मुताबिक इसके बनने के बाद उद्घाटन शीलालेख में आपका हीं नाम होता। उन्होंने बताया कि कोर्ट की सकारात्मक टिप्पणी के बाद, सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर वैसे लोग, जनप्रतिनिधि और उनके समर्थक अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी, जिनके षड्यंत्र से पुल निर्माण में बाधा आ रही है। इसको लेकर किशोर कुमार ने कहा कि जो लोग आज पुल निर्माण के समर्थन में खड़े होने का दावा कर रहे हैं, वही लोग पहले इसे रोकने की साजिश रच रहे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ जनप्रतिनिधियों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए इस परियोजना को अवरुद्ध करने की कोशिश की थी। पूर्व विधायक किशोर कुमार ने बताया कि रेलवे विभाग ने उन्हें हाई कोर्ट में इंटरवेनर बनने का अनुरोध किया था, ताकि पुल निर्माण की परियोजना को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि पुल निर्माण पर कोई विधिवत रोक नहीं है, और इसके बावजूद कार्य क्यों शुरू नहीं हो रहा, यह एक बड़ा सवाल है। अब इस मामले में अगली और निर्णायक सुनवाई सोमवार को होगी, जिसमें कोर्ट अपना अंतिम निर्णय सुनाएगा। पूर्व विधायक ने कहा कि इस पुल का श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि सहरसा की जनता को जाएगा, जो वर्षों से इस निर्माण के लिए संघर्ष कर रही है।
राजीब झा, पत्रकार सहरसा व्हाट्सएप - 9525004966
किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन हेतु संपर्क करें www.koshizone.com
Comments
Post a Comment