पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सहरसा में प्रबंध समिति की बैठक हुई सम्पन्न
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सहरसा में प्रबंध समिति की बैठक हुई सम्पन्न
वरिष्ठ शिक्षक मोहम्द सत्तार अली ने डीएम सहित अन्य का किया स्वागत
कोशी जोन, सहरसा। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सहरसा के संगणक कक्ष में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक मंलगवार को संपन्न हुई। बैठक में जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति एवं सभी सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे। बैठक का प्रारंभ अध्यक्ष महोदय के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मोनिका पांडे द्वारा मुख्य अतिथि को बुके एवं शाल देकर स्वागत किया गया। इसी क्रम में प्राथमिक विभाग के वरिष्ठ शिक्षक मो. सत्तार अली जी के द्वारा अन्य सम्मानित सदस्य गणों का शाल एवं बुके द्वारा स्वागत किया गया। बैठक के प्रारंभ में प्राचार्या द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों तथा आवश्यक कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, तथा निर्धारित एजेंडा पर अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया गया। प्राचार्या ने बताया कि गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को और भी बेहतर बनाने के लिए जो भी जरूरी कदम थे वह विद्यालय के द्वारा उठाए गए। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वैभव चौधरी जी ने अपने सुझाव में कहा कि विद्यार्थी जीवन में कुछ कर सकें इसके लिए हमें विद्यालय में रोजगारपरक शिक्षण-प्रशिक्षण की व्यवस्था करनी चाहिए। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग, अग्नि शमन विभाग,बाढ़ नियंत्रण विभाग आदि अन्य महत्त्वपूर्ण विभागों द्वारा छात्रों के बीच मॉक ड्रिल का प्रदर्शन होना चाहिए।तथा राज्य स्तरीय महोत्सव एवं आयोजनों में केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। बैठक में अन्य सम्मानित सदस्यों ने भी जरूरी सुझाव दिए। बैठक में सम्मानित सदस्य गण प्रदीप कुमार झा एसडीओ सहरसा सदर सह नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति, डी.के. झा प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, श्रीमती अरुणिमा कुमारी प्राचार्या एग्रीकल्चर कॉलेज,डा.अरुण कुमार जायसवाल,श्री अमित कुमार वरिष्ठ उप कलेक्टर,श्री एस.सी.झा स्टेशन अधीक्षक सहरसा, बीएसएनएल विभाग के पदाधिकारी तथा अभिभावक सदस्य उपस्थित रहे।
राजीब झा, पत्रकार सहरसा, व्हाट्सएप - 9525004966
Comments
Post a Comment