श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने नाबालिग बच्चे को काम करते हुए पकड़ा
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने नाबालिग बच्चे को काम करते हुए पकड़ा
कोशी जोन, सहरसा। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी द्वारा गुप्त सूचना पर स्थानीय दानिश इलेक्ट्रॉनिक्स एवं नवाब ई रिक्शा पार्ट्स दुकान पर की गई छापामारी में दुकान में कार्यरत एक नाबालिग बच्चा को बरामद किया गया। जिसे उनके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं आरोपी दुकानदार के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
बाल मजदूर के विरुद्ध लगातार चलेगी अभियान अनवरत होगी छापेमारी - रितेश कुमार
कहरा प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उनके साथ नौहट्टा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रितेश कुमार, सत्तर कटैया श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रणवीर कुमार पांडे और सोनवर्षा राज श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रवि प्रकाश के साथ गुप्त सूचना पर दानिश इलेक्ट्रॉनिक्स एंड नवाब ई रिक्शा पार्ट्स दुकान पर छापामारी की गई थी। जहां बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी गांव निवासी एक नाबालिग बच्चा काम करते हुए रंगे हाथ पकड़ में आया था। जिसे बरामद कर उनके पिता को सुपुर्द कर दिया गया था। वहीं सदर थाना में उक्त दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि बाल श्रम को लेकर एक दुकानदार के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
राजीब झा, पत्रकार सहरसा। व्हाट्सएप - 9525004966
Comments
Post a Comment