बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण में घोर लापरवाही- किशोर कुमार

बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण में घोर लापरवाही-  किशोर कुमार

कोशी जोन, सहरसा। जन सुराज पार्टी के प्रदेश महासचिव किशोर कुमार ने सहरसा के बंगाली बाजार ओवर ब्रिज निर्माण में सरकारी लापरवाही को लेकर जोरदार आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि कल निविदा प्रक्रिया का अंतिम दिन था, लेकिन कोई भी ठेकेदार निविदा जमा नहीं कराया, जिससे यह प्रक्रिया फिर विफल हो गई। उन्होंने बताया कि "निविदा प्रक्रिया फिर विफल हो गई है और सरकार ने 3 साल पुरानी दरों पर ही काम चलाने की कोशिश की, जबकि नया टेंडर निकालना चाहिए था।" उन्होंने बताया कि बंगाली बाजार ओवर ब्रिज का निर्माण पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुआ था। निविदा की अंतिम तिथि (कल) तक कोई बोली नहीं लगी, क्योंकि सरकार ने पुरानी दरों (3 साल पुरानी निविदा का विस्तार) पर ही काम चलाने की कोशिश की। किशोर कुमार ने पटना में सरकार के उच्च अधिकारियों से मिलकर आपत्ति दर्ज कराई है और कहा कि "यह कोर्ट के आदेश की अवमानना है।"किशोर कुमार ने बताया कि अब नई निविदा प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें 45 दिन निविदा प्रक्रिया के लिए और 45-90 दिन दरों की जांच में। "इस तरह सरकार की लापरवाही से काम में और देरी होगी," उन्होंने कहा।किशोर कुमार ने आरोप लगाया कि "सरकार और जनप्रतिनिधि कुछ पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रहे हैं। दशकों से इस पुल के निर्माण को रोका गया।" उन्होंने कहा कि "हमने 2 लाख लोगों के हस्ताक्षर के साथ कोर्ट में यह मामला उठाया, तब जाकर काम शुरू हुआ।"किशोर कुमार ने सरकार से मांग की है कि: तुरंत नया टेंडर निकाला जाए (रेट रिवाइज करके)। कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए काम तेजी से पूरा किया जाए। जनता को लंबे समय तक परेशानी न झेलनी पड़े।

राजीब झा, पत्रकार सहरसा। व्हाट्सएप - 9525004966

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

हथियारबंद स्कार्पियो सवार 06 अपराधी गिरफ्तार, दो हुआ फरार